पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0के0 ठाकुर द्वारा सर्किल गाजीपुर का किया गया अर्दली रुम व साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने हेतु संबंधित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।  

Spread the love

पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0के0 ठाकुर द्वारा सर्किल गाजीपुर का किया गया अर्दली रुम व साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने हेतु संबंधित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

पुलिस आयुक्त लखनऊ महोदय द्वारा थाना गाजीपुर पर
थाना गाजीपुर, थाना गुडम्बा व थाना इंदिरानगर में पंजीकृत अभियोगो में विवेचकों द्वारा की जा रही लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान निम्नलिखित बिन्दुओं पर बल दिया गया व
साथ ही पुलिस कमिश्नर लखनऊ महोदय द्वारा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराये जाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये

लम्बित विवेचनाऐं ।
लम्बित आंशिक विवेचनाऐं।
लम्बित पुनर्विवेचनाऐं।
राजपत्रित अधिकारियों,थानों व अन्य शाखाओं में लम्बित विवेचनाओं।
थानों में मालों के निस्तारण ।
थाने पर प्राप्त एनबीड्ब्लू, कुर्की एवं वारण्ट वसूल जुर्माना की तामीला।
थानो पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रो की जांच निस्तारण।

इसके अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय ने चोरी, नकबजनी की घटनाओं के दृष्टिगत रात्रि गस्त बढाने तथा दो पहिया ,चार पहिया पीआरवी वाहनों का रुट नये तरीके से निर्धारित कर इन अपराधों की रोकथाम हेतु उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया व साथ ही

पुलिस कमिश्नर लखनऊ महोदय द्वारा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराये जाने हेतु संबंधित को निम्लिखित दिशा निर्देश दिये गये।

विधानसभा सभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

विधानसभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कमिश्नर लखनऊ महोदय द्वारा अवैध शराब बनाने वाले व अवैध शराब की बिक्री करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

विधानसभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शस्त्र बनाने वाले व अवैध शस्त्रों की बरामदगी हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

विधानसभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कमिश्नर लखनऊ महोदय द्वारा समस्त लाइसेंसी असलहों के धारकों के सत्यापन एवं उन्हें थाने में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया।

विधानसभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में बाधा एवं अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध 107/16 सीआरपीसी, 110जी द0प्र0स0 की कार्यवाही, गुंडा एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

अर्दली रुम के दौरान,अपर पुलिस उप आयुक्त उत्तरी तथा सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर भी मौजूद रहे जिन्हे पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा लम्बित विवेचनाओं के पर्यवेक्षण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *