लखनऊ कपड़ा व्यापारी से कारीगरों ने माल तैयार करने के नाम पर हड़पे 3.50 लाख रुपये।
मामले में पीडि़त ने अमीनाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
कैसरबाग घसियारी मंडी निवासी जितेंद्र सोनकर की प्रताप मार्केट में कपड़ों की दुकान है। चिकन कपड़ों का वह थोक व्यापार करते हैं।
जितेंद्र के मुताबिक कुछ समय पहले ठाकुरगंज बालागंज निवासी मो. आरिफ और मो. अदनान को दो लाख रुपये का कच्चा माल कपड़े तैयार करने के लिए दिया था।
साथ ही मेहनताने के डेढ़ लाख रुपये आरिफ के कहने पर जितेंद्र चौरसिया के खाते में ट्रांसफर किए थे।
इसके बाद कारीगरों ने माल तैयार करके नहीं दिया। अमीनाबाद इंस्पेक्टर बृजेश द्विवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।