लखनऊ मलिहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई नवेली दुल्हन की धारदार हथियार से की गई दर्दनाक हत्या।
लखनऊ संवाददाता :
मलिहाबाद लखनऊ” भादवाना में नवविवाहिता महिला की बंद कमरे में खून से सना मिला शव शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप।
मृतिका के पिता ने पति महेंद्र पर लगाया हत्या का आरोप।
फूलचंद खेड़ा निवासी रामसनेही ने अपनी पुत्री सरिता देवी उम्र लगभग 22 की बीते 30 जनवरी को भगवाना गांव निवासी महेंद्र कुमार के साथ की थी शादी।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह शिवरात्रि की पूजा करने मंदिर पर पति पत्नी दोनों गए थे साथ।
गांव में ही शिव मंदिर से महेंद्र ने सरिता को घर छोड़कर महेंद्र प्राइवेट नौकरी करने लखनऊ गया था। सरिता घर पर अकेली थी वही सरिता के जेठ महेश ने बताया कि उसका लड़का लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भर्ती है अस्पताल से कुछ रुपए लेने के लिए घर आया था।
बैंक बंद होने के कारण वह जन सेवा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड द्वारा पैसे निकाल कर घर आकर दरवाजा खटखटाया तो कोई आहट ना मिले पर महेश ने अपने भाई महेंद्र को फोन किया तो महेंद्र ने भी सरिता को फोन मिलाया लेकिन फोन नहीं उठा शक होने पर अपने आस-पड़ोस के लोगों को बुलाकर दरवाजे में धक्का दिया दरवाजा था अंदर से बंद।
रोशनदान तोड़कर कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा खोल कर कमरे में देखा तो सरिता का मुंह किसी भारी वस्तु से कुचा हुआ था मृत अवस्था में पड़ा शव।
गैस चूल्हे पर पक रही थी चाय।
सरिता के कमरे में एक दूसरा दरवाजा पीछे से था जिसमें बाहर से लगा था ताला।
महेश ने आशंका जताई कि किसी ने घर में जा कर उसकी हत्या कर के पीछे के दरवाजे से ताला लगाकर फरार हो गया है।
महेश ने पुलिस को दी सूचना सूचना मिलते ही मौके पर पहुची मलिहाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मामले की जांच में जुटी पुलिस संबंध में एडिशनल एसपी हृदेश ने बताया कि मौके पर पुलिस उपस्थित है छानबीन की जा रही है परिवार के द्वारा तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।