लखनऊ प्रधान संवाददाता:
गरीब बे सहारों का सहारा बना एमज़ फाउंडेशनएमज़ बेहतरीन सामाजिक संस्था : राज्य मंत्री दानिश आज़ाद।
पुराने शहर के बीचो-बीच स्थित ठाकुरगंज नेपियर कॉलोनी में एमज़ फाउंडेशन की तरफ से कार्यक्रम संपन्न ।
जिसमें गरीब बे सहारा लोगों को मकान की चाबी सौपे जाने के साथ किया गया राशन वितरण।
भाजपा उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक एवं वक़्फ़ मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी व अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हैदर अब्बास चाँद ने गरीब बे सहारा लोगों को अपने हाथ से मकान की चाबी सौंपी व किया राशन वितरण।
मंत्री दानिश आज़ाद ने फाउंडेशन द्वारा गरीब बे सहारा लोगों की मदद किए जाने को बेहतरीन सामाजिक कार्य बताया।
लॉकडाउन में भी एमज़ ने गरीबो में राशन बाटने से लेकरअस्पतालो में खाना वितरण कर रिकॉर्ड कायम किया था।
आज इसी कार्यक्रम को और अधिक खूबसूरत बनाने के लिए बड़े स्तर पर लाभार्थियों को मकान की चाबी से लेकर बड़ी तादाद में रमजान एवं नवरात्री को देखते लोगों को राशन वितरण किया गया।