लखनऊ वर्क फ्रॉम होम जॉब के नाम पर ऐठे ₹10058

Spread the love

लखनऊ वर्क फ्रॉम होम जॉब के नाम पर ऐठे ₹10058 साइबर जालसाजो ने ठगी करने का नया तरीका शुरू किया

ठाकुरगंज के इलाके काशी विहार में काजल सोनी इस बार जॉब के नाम पर ठगी का हुई शिकार। काजल सोनी ने अपनी फ्रेंड से फेसबुक एड से नटराज कंपनी का जॉब के लिए नंबर लिया। और वह जब उस नंबर पर फोन किया तो वह बोला ₹620 आप हमारे खाते में भेज दीजिए।

जिसका आपको एक एम्पलाई कार्ड मिलेगा। जब आप ₹620 भेज देंगी उसके बाद आपको पैकिंग का माल दिया जाएगा। इतना करने के बाद उसने काजल सोनी को व्हाट्सएप पर अपना नटराज पेंसिल कंपनी का आईडी कार्ड और आधार कार्ड भी भेजा। यह सब डॉक्यूमेंट व्हाट्सएप पर सेंड करने के बाद उसने व्हाट्सएप से कॉल किया।फिर उसने मटेरियल वेरीफाई करने के लिए और पैसे भेजने को कहा। इन्होंने ने कुल टोटल ₹10058

ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। और बोला कि अभी ₹9000 और भेजिए अगर आप नहीं भेजेंगे तो मैं एफ आई आर दर्ज करवा दूंगा। इतना सुनते ही जब इन्होंने अपने पैसे वापस मांगने के लिए उसको दोबारा कॉल की तो वह कहने लगा कि आपको पैसे वापस नहीं मिलेंगे। और गंदी गंदी गालियां देते हुए फोन काट दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *